Monday, April 5, 2010

है शिकार इन्सान

दूर हुआ कर्तव्य से, अधिकारों का ज्ञान।
बना शिकारी आदमी, है शिकार इन्सान।।

मतलब की बातें हुईं, अब तो छोड़ो साथ।
बिना स्वार्थ के आजकल, कौन मिलाता हाथ।।

बाहर में सुख है कहाँ, ओछे कारोबार।
अपने अन्दर झाँकिये, बहुत सुखद संसार।।

दुख चेहरे पर क्यों दिखे, चिपकायी मुस्कान।
यह नकली मुस्कान क्या, रोक सके तूफान।।

हमें जानवर दे रहे, देखो कितनी सीख।
श्रम से हक पाते सदा, कभी न माँगे भीख।।

आम लोग ना खा सके, बाजारों से आम।
आम हुआ है खास अब, यह साजिश परिणाम।।

अमन चाहते हैं सभी, बागी होता कौन।
लेकिन जो हालात हैं, रहे सुमन क्यों मौन।।

17 comments:

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

बाहर में सुख है कहाँ ओछे कारोबार।
अपने अन्दर झाँकिये बहुत सुखद संसार।।

Bahut Sundar !

Randhir Singh Suman said...

nice

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

अमन चाहते हैं सभी बागी होता कौन।
लेकिन जो हालात हैं रहे सुमन क्यों मौन।।
रहे सुमन क्यों मौन बात कही है सच्ची
रक्षा करने वाले ही हो गये हैं रक्षा भक्षी
कह ललित कविराय साजिशों के दौर हैं अभी
कौन होना चाहे बागी,अमन चाहते हैं सभी

गुड्डोदादी said...

श्यामल जी
चिरंजीव भव:

चेहरे पर दुःख न दिखे चिपकाया मुस्कान
यह नकली मुस्कान क्या रोक सके तूफ़ान
इतनी गहराही भावुकता क्यों
होंठों को सी चुके तो ज़माने ने यह कहा
चुप सी क्यों लगी है कुछ तो बोलिए

वाणी गीत said...

बिना स्वार्थ के कौन मिलाता हाथ ...बढे हुए हाथों को देखकर कभी कभी सोच में पड़ जाते हैं हम भी ...मगर आशावादिता कायम रहती है फिर भी ...

अच्छी कविता ...!!

निर्मला कपिला said...

बस नाईस कह कर हाजरी ही लगवा रही हूँ। शुभकामनायें

शारदा अरोरा said...

अच्छी अभिव्यक्ति , ये सुमन जी के दोहे हैं , इंसानियत ही निशाने पर है |

Shekhar Kumawat said...

अमन चाहते हैं सभी बागी होता कौन।
लेकिन जो हालात हैं रहे सुमन क्यों मौन।।


bahut khub


shekhar kumawat

http://kavyawani.blogspot.com/

संजय भास्‍कर said...

किस खूबसूरती से लिखा है आपने। मुँह से वाह निकल गया पढते ही।

IMAGE PHOTOGRAPHY said...

सुन्दर रचना...

प्रवीण पाण्डेय said...

सुन्दर भाव

मनोज कुमार said...

हमें जानवर दे रहा देखो कितनी सीख।
श्रम से हक पाते सदा कभी न माँगे भीख।।
बेहतरीन अभिव्यक्ति!

राज भाटिय़ा said...

हमें जानवर दे रहा देखो कितनी सीख।
श्रम से हक पाते सदा कभी न माँगे भीख।।
बहुत सुंदर् जी

रंजना said...

सभी पद एक से बढ़कर एक अनमोल मोती..किसकी तारीफ करूँ किसे छोड़ दूँ....

मन आनंदित और सुखी हो गया भैया,इस अद्वितीय रचना को पढ़कर....
माँ शारदा सदा आपकी लेखनी पर ऐसे ही सहाय रहें...

देवेन्द्र पाण्डेय said...

बाहर में सुख है कहाँ ओछे कारोबार।
अपने अन्दर झाँकिये बहुत सुखद संसार।
--वाह!
सधी सच्ची बात मगर होती नहीं नहीं।

चन्द्र कुमार सोनी said...

excellent,
thanks.
WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

vijay kumar sappatti said...

shaymal ji namaskar deri se aane ke liye maafi chahunga .. aapki ye gazal padhkar man me bahut se khayalaat jaag rahe hai .. jeevan ki sacchayi ko aapne shabdo me darsha diya hai ...badhayi

aabhar

vijay
- pls read my new poem at my blog -www.poemsofvijay.blogspot.com

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!