Sunday, May 20, 2018

अर्थ -व्यर्थ - अनर्थ

समय बदलता है,
समय के साथ
शब्द भी बदलते हैं,
और बदल जाते हैं,
शब्दों के अर्थ,
कभी व्यर्थ तो कभी अनर्थ।

जैसे "माननीय" शब्द
ऐरे गैरे नेताओं के साथ
रोज सट रहा है,
इसलिए तो
माननीय शब्द का अर्थ
दिन प्रतिदिन
घट रहा है।

चार साल पहले,
NM का अर्थ होता था
नरेन्द्र मोदी
लेकिन अब!
उसी का अर्थ है
नीरव मोदी।

एक ने नोटबन्दी करके
घर के अर्थ (पैसे) को,
बैंक में रखवाकर अर्थ दिया,
तो दूसरे ने उस अर्थ को,
उड़ाकर व्यर्थ किया।

पर आमलोग तो
यही कहते मिलते कि
दोनों ही स्थिति में,
उनके साथ अनर्थ हुआ।

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!