Wednesday, September 26, 2018

नैन मिले जब नैन से

हम अच्छे हैं या बुरे, तय करता संसार।
हम देखें दो नैन से, देखें हमें हजार।।

गलत, सही जिसमें रमा, मुश्किल छूटे बैन।
बिनु बोले अनुभव वही, कह जाते हैं नैन।।

नैन मिले जब नैन से, कह दे सारी बात।
होठों के वश में नहीं, व्यक्त करे जज्बात।।

मिलन दुष्ट से हो अगर, छिन जाता है चैन।
सुजन दूर होता जहाँ, स्वतः बरसते नैन।।

कुछ ना कुछ होता सुमन, जीवन में दिन रैन।
खुशी कभी आँसू लिए, कहते रहते नैन।। 

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!