Friday, July 1, 2022

तोता बदल दिया

झटके में बंद करके, टाका बदल दिया
फेरे के वक्त जैसे, दुल्हा बदल दिया 

कानून से भी ऊपर, शासक जहाँ दिखे 
उस देश ने इन्साफ का, रस्ता बदल दिया 

राजा की जी हुजूरी, तोता किया करे
बदला किसी ने रुख तो, तोता बदल दिया

शहनाई शासकों की, श्मशान में बजती
पूछा जो प्रश्न उसने, बाजा बदल दिया

राजा को वो खटकते, जो सवाल करे है
बदला नहीं सुमन तो, कांटा बदल दिया

1 comment:

  1. डॉ विभा नायकJuly 9, 2022 at 10:26 PM

    बहुत बढ़िया👌👌shephalikauvach.blogspot.com

    ReplyDelete