और कभी भक्षक होता है
समय, समय पर जो पहचाने
तभी समय शिक्षक होता है
समय हमें जीना सिखलाता
गम को भी पीना सिखलाता
जुड़े हुए सम्बन्ध फटे जब
उसको भी सीना सिखलाता
समय सभी का एक हुआ कब
और सदा ही नेक हुआ कब
कदर नहीं हो जिसे समय की
उसको बता विवेक हुआ कब
समय बहुत निर्मम होता है
और कभी मरहम होता है
कला एक पहचान समय की
जब, जैसा मौसम होता है
जो सीखेगा समय से हरदम
वो जीतेगा समय से हरदम
सीख समय की सच्चाई को
सुमन लिखेगा समय से हरदम
No comments:
Post a Comment