Saturday, December 17, 2022

मेरे सपने मुझे बुलाते हैं

पास दिल के कभी जो आते हैं
मेरे सपने मुझे बुलाते हैं

टूटे सपने, भले बिखर जाए
फिर से सपने नए सजाते हैं

कई मशगूल बेचने के लिए
कोई सपने नए दिखाते हैं 

डोर साँसों की जबतलक यारों 
फिर तो सपने भी आते जाते हैं

जो भी सपने हमें तसल्ली दे
उसे पाने को दिल लगाते हैं 

एक पूरा हुआ तो फिर सपना
जिन्दगी हम भी यूँ बढ़ाते हैं

सोच कैसा सुमन का हो सपना
चूक जाने पे सर खुजाते हैं

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!