Sunday, May 7, 2023

कैसे मैं श्रृंगार लिखूँ?

इसमें क्या शक है श्रीमान?
पहले रोटी, फिर भगवान!
पीड़ा आमजनों की जो भी, उसको बारम्बार लिखूँ।
आँसू के सागर में जी कर, कैसे मैं श्रृंगार लिखूँ??

कहते विश्व - गुरु भारत को, मगर करोड़ों भूखे हैं।
रोते - रोते अब बहुजन के, आँसू तक भी सूखे हैं।
अगली पीढ़ी के भविष्य का, हो कैसे विस्तार लिखूँ?
आँसू के सागर में -----

बात धर्म की जो न माने, वही धर्म की बात करे।
लड़ते नाम धर्म का लेकर, नहीं मर्म की बात करे।
भाईचारा जब संकट में, हो कैसे निस्तार लिखूँ?
आँसू के सागर में -----

इक जैसे सुख - दुख में जीते, लोग वही अपने होते।
एक ढंग से जीवन - यापन, इक जैसे सपने होते।
सुमन घटा है प्यार आपसी, हो कैसे उद्धार लिखूँ?
आँसू के सागर में -----

No comments:

Post a Comment