Wednesday, January 22, 2020

तख्त मिला है शासन कर ले

उल्टा सीधा भाषण कर ले
तख्त मिला है शासन कर ले

जो कर्त्तव्य दिया जनता ने
सही सही निष्पादन कर ले

बड़बोले, छुटभैय्ये जितने
उसपर तो अनुशासन कर ले

बाहर की उलझन से पहले
घर में यार सुशासन कर ले

या फिर लोगों को भरमाने
नारा लोक-लुभावन कर ले

कब, किससे डरती है जनता
जितना पुलिस, प्रशासन कर ले

सुमन सत्य की जीत हमेशा
चाहे लाख प्रसारण कर ले

No comments:

Post a Comment