तुम बिन तो बेकार है जन्नत, तेरा मेरा साथ रहे
प्यार खुलापन माँगे यारों, लेकिन शादी इक बन्धन
फिर भी शादी एक रवायत, तेरा मेरा साथ रहे
नोंक - झोंक आपस में अक्सर, नयी ताजगी देती है
इस चिक - चिक से नहीं शिकायत, तेरा मेरा साथ रहे
बिन बोले आँखों के रस्ते, दिल को पढ़ना सीख जरा
सब दिन की बन सकती आदत, तेरा मेरा साथ रहे
किलकारी आँगन में उतरी, फिर बन्धन मजबूत हुआ
सदा खुदा की रहे इनायत, तेरा मेरा साथ रहे
चेहरे पर बढ़ती झुर्री सँग, आपस में भी प्यार बढ़ा
तुम बिन अब जीना भी आफत, तेरा मेरा साथ रहे
इक दिन भी बाहर जाना तो सुमन बिना कैसे जाऊँ
मिलती इक दूजे से ताकत, तेरा मेरा साथ रहे
No comments:
Post a Comment