Sunday, December 13, 2020

शुरू बुरे दिन आपके

अच्छे दिन आए नहीं, करते रहे गुमान।
शुरू बुरे दिन आपके, सच मानें श्रीमान।।

कृषक जनों की भावना, कुचल रहे हैं आप।
शासन की यह क्रूरता, बन सकता अभिशाप।।

आप स्वयं को मानते, क्यों इतने स्वच्छन्द?
सड़कों पे जनता खड़ी, करेंगे सबको बन्द?

भला भड़कते आप क्यों, जहाँ पूछते प्रश्र।
मगर समर्थक आपके, मना रहे नित जश्न।।

अहंकार को छोड़कर, करिए पुनः विचार।
जन-विरोध से गिर पड़े, बहुतेरे सरकार।।

लोक-भावना का सदा, दिल में रखिए मान।
या मुमकिन करना पड़े, गद्दी से प्रस्थान।।

कलम दिखाए राह तो, समझें उसके भाव।
अपनी जिद को छोड़कर, मानें सुमन सुझाव।।

No comments:

Post a Comment