कौन यहाँ पर ज्ञानी कम है
प्रायः सबको यही भरम है
सुमन ज्ञान से मौन उपजता
सही ज्ञान का यही नियम है
द्वापर में शोभित मनमोहन
सुमन अभी पोषित मनमोहन
मोह सका ना किसी के मन को
अपने मन, मोहित मनमोहन
कोई जीता वेश के कारण
कोई मरे सुकेश के कारण
लोग सुमन कम ही मिलते जो
जीते, मरते देश के कारण
जीवन का आधार समझ ले
दुनिया का व्यापार समझ ले
प्रेम डगर में सुमन कहाँ है
प्यार करो पर प्यार समझ ले
प्रायः सबको यही भरम है
सुमन ज्ञान से मौन उपजता
सही ज्ञान का यही नियम है
द्वापर में शोभित मनमोहन
सुमन अभी पोषित मनमोहन
मोह सका ना किसी के मन को
अपने मन, मोहित मनमोहन
कोई जीता वेश के कारण
कोई मरे सुकेश के कारण
लोग सुमन कम ही मिलते जो
जीते, मरते देश के कारण
जीवन का आधार समझ ले
दुनिया का व्यापार समझ ले
प्रेम डगर में सुमन कहाँ है
प्यार करो पर प्यार समझ ले
1 comment:
आ० रजीव कुमार झा जी - आपकी सार्थक प्रतिक्रिया हेतु हार्दिक धन्यवाद
Post a Comment