वो सजा देगा चमन को एक मौका दीजिए
फिर बढायेगा जलन को एक मौका दीजिए
छुप गए हैं चांद तारे बादलों की ओट में
देख लूँ नीले गगन को एक मौका दीजिए
बेचकर सपने हजारों फिर वही शासक बने
आग में झोंके अमन को एक मौका दीजिए
लडते हैं जैसे मवाली देखिए संसद अभी
फिर वही रोके सदन को एक मौका दीजिए
औरतों में खासियत की फिक्र कितने लोग को
जो निहारे बस बदन को एक मौका दीजिए
जो सिखा दे अर्थ क्या है मौन की आवाज का
ऐसे प्यारे उस नयन को एक मौका दीजिए
प्रेम से पूजा करें या प्रेम की पूजा करें
तोडियेगा मत सुमन को एक मौका दीजिए
No comments:
Post a Comment