नयी नयी तकनीक से, बढ़े देश का मान।
बाँट रहे सब मुफ्त में, WhatsApp पर ज्ञान।।
पढ़कर भी संदेश को, मिला न कोई Taste।
सभी भेजने में लगे, करके Copy, Paste।।
WhatsApp खोला जहाँ, Photo की भरमार।
व्यर्थ कई शुभकामना, पढ़ने को लाचार।।
डरते Mobile कहीं, हो जाए ना जाम।
कर Delete Photo सदा, Regular तेरा काम।।
WhatsApp के Group में, देखा रोज विवाद।
ज्ञानी - जन जोड़ो नहीं, सुमन हृदय अवसाद।।
हिन्दी प्रेमियों से मुआफी की अपील के साथ
बाँट रहे सब मुफ्त में, WhatsApp पर ज्ञान।।
पढ़कर भी संदेश को, मिला न कोई Taste।
सभी भेजने में लगे, करके Copy, Paste।।
WhatsApp खोला जहाँ, Photo की भरमार।
व्यर्थ कई शुभकामना, पढ़ने को लाचार।।
डरते Mobile कहीं, हो जाए ना जाम।
कर Delete Photo सदा, Regular तेरा काम।।
WhatsApp के Group में, देखा रोज विवाद।
ज्ञानी - जन जोड़ो नहीं, सुमन हृदय अवसाद।।
हिन्दी प्रेमियों से मुआफी की अपील के साथ
No comments:
Post a Comment