जो आँसू को छुपा के जीते, वो ताकतवर दुनिया में
कदम कदम संघर्ष जिन्दगी, खुद से ही सुलझाना भी
फिर जो मदद करे दूजे की, कोशिश बेहतर दुनिया में
हाल बुरे हैं सभी जगह के, ये खबरें आतीं रहतीं
एक, एक मिल दो होते या, ग्यारह अक्सर दुनिया में
आसपास में लोग हजारों, पर चेहरों पर शिकन लिए
अगली पीढ़ी खातिर डर से, करते थर-थर दुनिया में
रौशन अन्दर ज्ञान - दीप से, बाहर पूजा - दीप जरे
दीपक लेकर चले सुमन जो, वो कद्दावर दुनिया में




No comments:
Post a Comment