Saturday, February 22, 2020

राष्ट्रवाद आलाप करे हो

राम नाम का जाप करे हो
अन्दर अन्दर पाप करे हो

पहलेवाले ने कुछ लूटा
वो सब अब तो आप करे हो

साथ साथ रहनेवालों में
नित विभेद चुपचाप करे हो

भूखी जनता के आगे क्यूं
राष्ट्रवाद आलाप करे हो

ग़लत हुआ है पहले सबकुछ
गढ़ के तर्क, विलाप करे हो

संख्या-बल का जोर दिखाकर
तुम पंचायत खाप करे हो

करो जागरण सुमन लोग में
काहे को संताप करे हो

No comments:

Post a Comment