जगह मेरी तेरे दिल में उसे दिल में दबा देना
मेरी यादें सभी चुपके से आँसू में बहा देना
मुहब्बत के सभी किस्से मजे लेकर के सुनते जो
हँसी को ओढ़ कुछ यूं कि उम्मीदों को जगा देना
किसी का दिल जहाँ टूटा वो अश्कों में नहा लेते
तू बारिश में नहाकर के वो आँसू भी छुपा देना
समय का फेर ऐसा है कि हम तुम मिल नहीं पाए
मगर अगले जनम में ऐ खुदा हमको मिला देना
नहीं मुमकिन कोई बाँधे मुहब्बत और खुशबू को
सुमन टूटे जो शाखों से तू जुल्फों में लगा देना
मेरी यादें सभी चुपके से आँसू में बहा देना
मुहब्बत के सभी किस्से मजे लेकर के सुनते जो
हँसी को ओढ़ कुछ यूं कि उम्मीदों को जगा देना
किसी का दिल जहाँ टूटा वो अश्कों में नहा लेते
तू बारिश में नहाकर के वो आँसू भी छुपा देना
समय का फेर ऐसा है कि हम तुम मिल नहीं पाए
मगर अगले जनम में ऐ खुदा हमको मिला देना
नहीं मुमकिन कोई बाँधे मुहब्बत और खुशबू को
सुमन टूटे जो शाखों से तू जुल्फों में लगा देना
No comments:
Post a Comment