Sunday, April 12, 2020

इस आफत में

बहुत उदासी इस आफत में
चाल सियासी इस आफत में

जबकि है तकलीफ में जनता
अच्छी खासी इस आफत में

भूख मिटाने बच्चों की माँ
बनती दासी इस आफत में

रोटी छोड़ो पानी तक को
जनता प्यासी इस आफत

लड़ो सुमन बस ये मत कहना
दुख आभासी इस आफत में

No comments:

Post a Comment