बहुत उदासी इस आफत में
चाल सियासी इस आफत में
जबकि है तकलीफ में जनता
अच्छी खासी इस आफत में
भूख मिटाने बच्चों की माँ
बनती दासी इस आफत में
रोटी छोड़ो पानी तक को
जनता प्यासी इस आफत
लड़ो सुमन बस ये मत कहना
दुख आभासी इस आफत में
चाल सियासी इस आफत में
जबकि है तकलीफ में जनता
अच्छी खासी इस आफत में
भूख मिटाने बच्चों की माँ
बनती दासी इस आफत में
रोटी छोड़ो पानी तक को
जनता प्यासी इस आफत
लड़ो सुमन बस ये मत कहना
दुख आभासी इस आफत में
No comments:
Post a Comment