सभी अपने, किसी को पराया ना कर
प्यार दिल में रखो आया जाया ना कर
सूनी गलियां, सड़क और मुहल्ले सभी
आस मिलने की दिल में लगाया ना कर
हौसला से बुरा वक्त टल जाता है
अपने डर से किसी को डराया ना कर
नासमझ हैं सभी तू समझदार है
बात उल्टी किसी को बताया ना कर
हैसियत जिसकी जितनी मदद को बढ़े
बेबसी तू किसी की भुनाया ना कर
सब मिल के लड़ेंगे तभी जीत है
बेवजह तू सियासत घुसाया ना कर
इस चमन में सुमन फिर बहार आएगी
जानवर, आदमी को बनाया ना कर
प्यार दिल में रखो आया जाया ना कर
सूनी गलियां, सड़क और मुहल्ले सभी
आस मिलने की दिल में लगाया ना कर
हौसला से बुरा वक्त टल जाता है
अपने डर से किसी को डराया ना कर
नासमझ हैं सभी तू समझदार है
बात उल्टी किसी को बताया ना कर
हैसियत जिसकी जितनी मदद को बढ़े
बेबसी तू किसी की भुनाया ना कर
सब मिल के लड़ेंगे तभी जीत है
बेवजह तू सियासत घुसाया ना कर
इस चमन में सुमन फिर बहार आएगी
जानवर, आदमी को बनाया ना कर
No comments:
Post a Comment