साधो! घर में बंद रहो ना।
सबको डसने को आतुर है डगर डगर कोरोना।।
साधो! घर में -----
रक्तबीज सा ये दुनिया में, फैला कोना कोना।
है इलाज आपस की दूरी, खुद को साफ रखो ना।।
साधो! घर में -----
लाखों जानें गयीं हैं देखो आगे क्या क्या होना?
अगर नियम से नहीं चले तो शेष बचेगा रोना।।
साधो! घर में -----
नियम मानकर जितना संभव वो सहयोग करो ना।
इस विपदा में सभी सुमन मिल रस्ता एक चलो ना।।
साधो! घर में -----
सबको डसने को आतुर है डगर डगर कोरोना।।
साधो! घर में -----
रक्तबीज सा ये दुनिया में, फैला कोना कोना।
है इलाज आपस की दूरी, खुद को साफ रखो ना।।
साधो! घर में -----
लाखों जानें गयीं हैं देखो आगे क्या क्या होना?
अगर नियम से नहीं चले तो शेष बचेगा रोना।।
साधो! घर में -----
नियम मानकर जितना संभव वो सहयोग करो ना।
इस विपदा में सभी सुमन मिल रस्ता एक चलो ना।।
साधो! घर में -----
सच इसी में सबकी भलाई है लेकिन लोग माने तब न
ReplyDeleteकुछ लोगों ने तो जैसे कसम ही खा रखी हो जैसे घर में न बैठे रहने की