Tuesday, April 28, 2020

संक्रमण

मौत हो या जिन्दगी,
गम हो या खुशी,
सबकी अपनी अपनी तैयारी है
फिर भी संक्रमण जारी है।
और भारत में सियासी संक्रमण?
ये तो कोरोना पर भी भारी है।।

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!