लगता अब तेरी जुबान से
टकराओगे फिर किसान से
भाषा में नरमी तो दिखती
मगर दिखे कुछ परेशान से
मंत्रीगण की गलत मंत्रणा
निकल रही है अब बयान से
कौन कुचल पाया आन्दोलन
इतिहासों को पढ़ो ध्यान से
बातों से सुलझाओ या फिर
जाओ सरकारी मकान से
कारण समझो आन्दोलन का
राह निकालो इत्मिनान से
काम सुमन का समझाना है
कभी रुके ना जो थकान से
No comments:
Post a Comment