Wednesday, March 17, 2021

गणतंत्र सलामत हो

जितनी भी आफत हो
बस दिल में भारत हो

सुलझा लो मिलजुल के
जो तुझे शिकायत हो

जो बाँट रहे नफरत 
उनकी भी मलामत हो

है देश बड़ा अपना
हर हाल हिफाजत हो

देते जवाब सैनिक
यदि कहीं हिमाकत हो

सबको अपने ढंग से
जीने की इजाजत हो

हर हाल सुमन अपना
गणतंत्र सलामत हो

No comments:

Post a Comment