बहुत कीमती जीवन सबका, जीवन से हम आस करें
उल्टा सच दिखलाता दर्पण, फिर किस पर विश्वास करें
जीवन सबका एक जंग है, लड़ते सब अपने ढंग से
जी कर भी हम आम जिन्दगी, कुछ तो बेहद खास करें
तकलीफों में आमलोग तो, मन से आह निकलती है
क्यूँ न मिल कुछ यूँ कर लें कि, दर्ज नया इतिहास करें
चेहरा तो बस एक है सबका, जिसमेें रूप हजारों हैं
अपने अन्दर उतर के फिर से, चल उसका एहसास करें
नहीं जरूरी साबित करना, हम अच्छे हैं दुनिया में
काम बोलता सबका अपना, दुनिया सुमन सुवास करें
No comments:
Post a Comment