Friday, May 28, 2021

सच लिखना है काम हमारा

जो भी हो परिणाम हमारा
सच लिखना है काम हमारा

अलख जगाने खातिर हमने 
खोया है विश्राम हमारा

सच बोलूँगा, चाहे दे दो
गद्दारों में नाम हमारा

जीसस, अल्ला, वाहेगुरु सँग
कृष्ण हमारे, राम हमारा

तुम तोड़ो, हम जोड़ें भैय्ये 
आओ पी लो जाम हमारा

ताकतवर तुम, दमन करोगे
मुश्किल देना दाम हमारा

जान सुमन दे सकता हँसके
देश न हो बदनाम हमारा

No comments:

Post a Comment