Friday, May 28, 2021

मौत हमेशा हारी है

जान सभी को प्यारी है
सांस तलक भी भारी है

विश्व-गुरु के ख्वाब सजे
अपने घर लाचारी है

जंग चुनावी जीतो बस
काम यही सरकारी है

लाशों की ढेरों पर से
भाषणबाजी जारी है

नशा पिलाया वादों का
युवजन की मति मारी है

हे नायक अब तो चेतो
बहुत लचर तैयारी है

सुमन हौसला रख दिल में
मौत हमेशा हारी है

No comments:

Post a Comment