Wednesday, June 19, 2024

दाँत पेट में जिनके साथी

कितने प्यारे इनके साथी 
दाँत पेट में जिनके साथी 

सच पूछो तो आँख तरेरे 
पता नहीं क्यों पिनके साथी

कुछ तो खुन्नस पाले मन में 
लेंगे बदला गिन के साथी 

चुने लोग अक्सर ये समझे
लोग-बाग को तिनके साथी

अभी साथ जो उनसे डर ये 
कब हो जाएँ उनके साथी 

आमजनों में है पछतावा 
किनको भेजा चुन के साथी 

सुमन बात पे गौर करो या 
जीओ माथा धुन के साथी 

No comments:

Post a Comment