जिन्दगी धड़कनों की गिनती का नाम।
फिर जो बैठे निठल्ले हैं उनको प्रणाम।।
हम जीते हैं प्रायः दिन चौबीस हजार।
दो-तिहाई में सोना, कमाना है यार।।
कुछ बचपन के बीते कुछ दूजे हैं काम।
फिर जो बैठे निठल्ले हैं उनको प्रणाम।।
जो कदम हम उठायें हों सार्थक सभी।
आदमी बन के जीने का मतलब तभी।
बोध झूठे अहं का है जीवन की शाम।
फिर जो बैठे निठल्ले हैं उनको प्रणाम।।
नहीं पूछे सुमन उसको बेबस जो आज।
एक मकसद हो उनकी उठायें आवाज।
तभी सम्भव है आये नया परिणाम।
फिर जो बैठे निठल्ले हैं उनको प्रणाम।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
रचना में विस्तार
साहित्यिक बाजार में, अलग अलग हैं संत। जिनको आता कुछ नहीं, बनते अभी महंत।। साहित्यिक मैदान म...
साहित्यिक बाजार में, अलग अलग हैं संत। जिनको आता कुछ नहीं, बनते अभी महंत।। साहित्यिक मैदान म...
अन्ध-भक्ति है रोग
छुआछूत से कब हुआ, देश अपन ये मुक्त? जाति - भेद पहले बहुत, अब VIP युक्त।। धर्म सदा कर्तव्य ह...
छुआछूत से कब हुआ, देश अपन ये मुक्त? जाति - भेद पहले बहुत, अब VIP युक्त।। धर्म सदा कर्तव्य ह...
गन्दा फिर तालाब
क्या लेखन व्यापार है, भला रहे क्यों चीख? रोग छपासी इस कदर, गिरकर माँगे भीख।। झट से झु...
क्या लेखन व्यापार है, भला रहे क्यों चीख? रोग छपासी इस कदर, गिरकर माँगे भीख।। झट से झु...
मगर बेचना मत खुद्दारी
यूँ तो सबको है दुश्वारी एक तरफ मगर बेचना मत खुद्दारी एक तरफ जाति - धरम में बाँट रहे जो लोगों को वो करते सचमुच गद्दारी एक तरफ अक्सर लो...
यूँ तो सबको है दुश्वारी एक तरफ मगर बेचना मत खुद्दारी एक तरफ जाति - धरम में बाँट रहे जो लोगों को वो करते सचमुच गद्दारी एक तरफ अक्सर लो...
लेकिन बात कहाँ कम करते
मैं - मैं पहले अब हम करते लेकिन बात कहाँ कम करते गंगा - गंगा पहले अब तो गंगा, यमुना, जमजम करते विफल परीक्षा या दुर्घटना किसने देखा वो...
मैं - मैं पहले अब हम करते लेकिन बात कहाँ कम करते गंगा - गंगा पहले अब तो गंगा, यमुना, जमजम करते विफल परीक्षा या दुर्घटना किसने देखा वो...
विश्व की महान कलाकृतियाँ-
20 comments:
चलो निठल्लो को भी कोई प्रणाम करने वाला तो मिला.
बेहतरीन भाव
बेहतरीन रचना
फिर जो बैठे निठ्ठले हैं उनको प्रणाम।।
सही कहा जी अच्छी लगी आपकी यह रचना
बेवजह इन निठल्लों को प्रणाम है।
जिन्दंगी काम का दूसरा नाम है।।
पहली दो पंक्तियाँ तो बेहद खूबसूरत और प्रभावी हैं । सहज सत्य भी समझा रहे हैं आप । आभार ।
बहुत अच्छी रचना है
------------------------------------
चाँद, बादल और शाम
बेहतरीन अभीव्यक्ती और सुन्दर रचना ।
आपकी यह रचना भी बहुत अच्छी लगी. अभार.
जो कदम हम उठायें हों सार्थक सभी।
आदमी बन के जीने का मतलब तभी।
बोध झूठे अहं का है जीवन की शाम।
फिर जो बैठे निठ्ठले हैं उनको प्रणाम।।
....निःसंदेह
atti sunder. man prasann ho gaya.
Bilkul sahi kaha...Bahut Bahut Sundar rachna.... Aabhar.
यह तो बाबा तुलसी दास की तरह हो गया - वे भी दुष्ट जनों को पहले प्रणाम करते हैं।
BLOG BHI KHUBSURAT HAI AUR SABHI KAVITAYEN BHI KHUBSURTI SE LIKHI HAIN..BADHAI!
मिला जिनका समर्थन नहीं कोई दाम।
जो न आये, सुमन का उन्हें भी सलाम।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
लाजवाब रचना है..........सोचने को मजबूर करती .......बहुत ही प्रभावि रचना है
नहीं पूछे सुमन को जो बेबस हैं आज।
एक मकसद हो सबका उठायें आवाज।
तभी सम्भव जो आये नया परिणाम।
फिर जो बैठे निठ्ठले हैं उनको प्रणाम।।
बेहतरीन भाव!
निठल्लों की कोई कमी नही है प्रणाम करते करते थक जायेंगे । कविता तो बहुत अच्छी है ।
Happy Friendship day.....!! !!!!
पाखी के ब्लॉग पर इस बार देखें महाकालेश्वर, उज्जैन में पाखी !!
bahut badhiyaan
सही लोगों को रचना का विषय बनाया है और कहन भी बहुत अच्छी है. बधाई
जिन्दगी धड़कनों की गिनती का नाम।
फिर जो बैठे निठल्ले हैं उनको प्रणाम।।
aatu sunder
Post a Comment