Thursday, October 28, 2010

क्या बात है

अपनों के आस पास है तो क्या बात है
यदि कोई उनमे खास है तो क्या बात है
मजबूरियों से जिन्दगी का वास्ता बहुत,
यूँ दिल में गर विश्वास है तो क्या बात है

आँखों से आँसू बह गए तो क्या बात है
बिन बोले बात कह गए तो क्या बात है
मुमकिन नहीं है बात हरेक बोल के कहना,
भावों के साथ रह गए तो क्या बात है

इन्सान बन के जी सके तो क्या बात है
मेहमान बन के पी सके तो क्या बात है
कपड़े की तरह जिन्दगी में आसमां फटे,
गर आसमान सी सके तो क्या बात है

जो जीतते हैं वोट से तो क्या बात है
जो चीखते हैं नोट से तो क्या बात है
जो राजनीति चल रही कि लुट गया सुमन,
जो सीखते हैं चोट से तो क्या बात है

13 comments:

संजय भास्‍कर said...

क्या बात क्या बात क्या बात है?
ग़ज़ब की कविता ......

संजय भास्‍कर said...

कमाल की प्रस्तुति ....जितनी तारीफ़ करो मुझे तो कम ही लगेगी

प्रवीण पाण्डेय said...

कमाल की कविता। हम सभी सीखते हैं चोटों से।

शेईला said...

आँखों से आँसू बह गए तो क्या बात है?
बिन बोले बात कह गए तो क्या बात है?

आपकी यह कविता भी कुछ खास है
ऐसे ही लिखते रहें,यह मेरी अरदास है (अरदास=प्रार्थना


हर कविता की पंक्ति में मेरी अपनी कहानी
पढ़ कर होती प्रसन्न बहता आँखों से पानी

महेन्‍द्र वर्मा said...

जो सीखते हैं चोट से तो क्या बात है...

अच्छी कविता है।

संगीता पुरी said...

वाह .. बहुत बढिया !!

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर जी धन्यवाद

रंजना said...

वाह...वाह...वाह...

क्या बात है......लाजवाब !!!!

Anonymous said...

मुमकिन नहीं है बात हरेक बोल के कहना,
भावों के साथ रह गए तो क्या बात है?

आपकी एक और अनोखी कविता

वह मेरे पास हो अपनी ही रात है
दुःख मिलकर बाटें मन को राहत है
जीवन में अच्छे मित्र की चाहत है
मित्र बुराई करे वो विश्वासघात है

Udan Tashtari said...

क्या बात है.

चन्द्र कुमार सोनी said...

waah,
mast.
kyaa baat hain
waah waah
waah waah.
thanks.
WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

शेईला said...

अपनों के आस पास है तो क्या बात है
यदि कोई उसमें खास है तो क्या बात है

बहुत ही जानदार अद्भुत रचनात्मक शब्दोँ से भरपूर



बहार लिए खड़ी हाथों के हार,
सदियों से तेरा था इंतज़ार।

bindu jain said...

मुमकिन नहीं है बात हरेक बोल के कहना,
भावों के साथ रह गए तो क्या बात है
ये रचना लगी अच्छी क्या बात है |
येसे ही लिखते रहे अच्छा क्या बात है |

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!