Tuesday, December 14, 2010

एहसास

मेरे मालिक तू बता दे क्यों बना ऐसा जहाँ।
सच को लाओ सामने तो दुश्मनी होती यहाँ।।

ख्वाब बचपन में जो देखा वो अधूरा रह गया।
अनवरत जीने की खातिर दे रहा हूँ इम्तहाँ।।

मुतमइन कैसे रहूँ जब घर पड़ोसी का जले।
है फ़रिश्ता दूर में अब आदमी मिलता कहाँ।।

हर कोई बेताब अपनी बात कहने के लिए।
सोच की धरती अलग पर सब दिखाता आसमाँ।।

ग़म नहीं इस बात का कि लोग भटके राह में।
हो अगर एहसास ज़िन्दा छोड़ जायेगा निशां।।

मुश्किलों से भागने की अपनी फ़ितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमाँ।।

मिलती है खुशबू सुमन को रोज अब खैरात में।
जो फकीरी में लुटाते झब यहाँ फिर कल वहाँ।।

23 comments:

Anonymous said...

हर कोई बेताब अपनी बात कहने के लिए।
सोच की धरती अलग पर सब दिखाता आसमाँ।।

बहुत दर्द भरा

नीले गगन के तले जहाँ धरती का प्यार पले
दो रोज की खुशबू जीवन के संग चले

Anonymous said...

मेरे मालिक तू बता दे क्यों बना ऐसा जहाँ।
सच को लाओ सामने तो दुश्मनी होती यहाँ।।

जिन्दा हूँ बेकरार दिल पर जिंदगी नहीं
सांस लेने की बन्दगी पाल रक्खी है

Anonymous said...

मुश्किलों से भागने की अपनी फ़ितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमाँ।।

क्या लिखूं किस शब्द या पंक्ति को ना पढूं

ना दूनियाँ का ना रिवाजों का डर
कश्ती से नहीं उतरेंगे नाव भले ही हो भवर में
दूरी की मजबूरी का जख्न्म भरना है डगर में

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

एहसास के रंगों में नहलाने का शुक्रिया।

---------
दिल्‍ली के दिलवाले ब्‍लॉगर।

kshama said...

मुतमइन कैसे रहूँ जब घर पड़ोसी का जले।
है फ़रिश्ता दूर में अब आदमी मिलता कहाँ।।
Kya baat kahee hai...wah!

Anonymous said...

मिलती है खुशबू सुमन को रोज अब खैरात में।
जो फकीरी में लुटाते झब यहाँ फिर कल वहाँ।।

वाह जी वाह

तेरे ही आने की आस रहती हैं
सांस आती है जाती है
जिंदगी यूं ही निकल जाती है
इसलिए जिंदगी उदास रहती
कैसे आयूं जमना के तीर
बांधी है पाँव में जंजीर

रंजना said...

एक एक शेर ...नायाब ग़ज़ल वाह !!!

आनंद आ गया भैया....

बहुत बहुत आभार !!!

कविता रावत said...

ग़म नहीं इस बात का कि लोग भटके राह में।
हो अगर एहसास ज़िन्दा छोड़ जायेगा निशां।।

मुश्किलों से भागने की अपनी फ़ितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमाँ।।
.....बहुत सुन्दर प्रेरणामयी प्रस्तुति

संगीता पुरी said...

बहुत खूब !!

प्रवीण पाण्डेय said...

दुश्मनी के डर में न जाने कितने सत्य दबे पड़े हैं विश्व में।

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर गजल जी, धन्यवाद

गुड्डोदादी said...

शयामल जी
चिरंजीव भवः

मेरे मालिक तू बता दे क्यों बना ऐसा जहाँ।
सच को लाओ सामने तो दुश्मनी होती यहाँ।।

बहुत ही सुंदर मन मन छू गई

निर्झर'नीर said...

soch raha tha kis sher ko sabse behtar kahun lekin sab bekar ..har sher padhte vaqt doosre se sundar or khas lagaa isliye is khoobsurat purmanii gazal par daad hazir hai kubool karen

अनुपमा पाठक said...

हो अगर एहसास ज़िन्दा छोड़ जायेगा निशां।।
bahut khoob!

गुड्डोदादी said...

ख्वाब बचपन में जो देखा वो अधूरा रह गया।
अनवरत जीने की खातिर दे रहा हूँ इम्तहाँ।।

एक ही विनती

भगवान दो घड़ी जरा इंसान बन के देख
धरती पे चार दिन मेहमान बन के देख

Anonymous said...

तुम्हें जब मिले कभी फ़ुर्सत मेरे दिल से बोझ उतार दो,
मै बहुत दिनों से उदास हूं मुझे भी कोई शाम उधार दो....!

Anonymous said...

कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमाँ।।

बुझे दीये पर किसी ने शमा जलाते देखा

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत बेहर्तरीन गजल है। बधाई स्वीकारें।

छमिया said...

हर कोई बेताब अपनी बात कहने के लिए।
सोच की धरती अलग पर सब दिखाता आसमाँ।।

ना रो ऐ दिल कहीं रोने से तकदीरें बदलती हैं'

छमियां said...

ग़म नहीं इस बात का कि लोग भटके राह में।



झुक गया हमारा सर जब तुम्हारा नाम आया

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत बेहतरीन!बधाई स्वीकारें।

छमियां said...

मुतमइन कैसे रहूँ जब घर पड़ोसी का जले।
है फ़रिश्ता दूर में अब आदमी मिलता कहाँ।।

अपना ही घर जल गया उनकी आह से
अश्कों से कैसे बुझायूं पड़ोसी का घर

निशा झा said...

ख्वाब बचपन में जो देखा वो अधूरा रह गया।

उनकी ही आह से अपना घर जल गया
दो रोज में प्यार का आलम गुजर गया

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!