Monday, June 13, 2011

मेरा जीवन तो शबनम है

अपना गीत - अपना स्वर

कृपया वीडियो को क्लिक करके सुने - नीचे इसी ग़ज़ल के बोल भी हैं




मेरा जीवन तो शबनम है

आँखों में सूरत हरदम है
तेरे भीतर कितना गम है

देखा दुख जब घर के बाहर
आँख हुई क्यों तेरी नम है

तौल ज़रा औरों के गम से
तेरा गम कितनों से कम है

जितना तेज चमकता सूरज
दुनिया में उतना ही तम है

चाहत मुझको नहीं मलय की
मेरा जीवन तो शबनम है

कब मिल कर के चोट करोगे?
जब कि लोहा अभी गरम है

सुमन भले बदलो, मत तोड़ो
निर्णायक बल में संयम है

9 comments:

Kusum Thakur said...

वाह सुमन जी ....आप तो छुपे रुस्तम हैं .......!

Unknown said...

अच्छी ग़ज़ल बधाई सुमन जी

Ruchika Sharma said...

खुबसूरत...पढ़ना भी और आपकी आवाज में सुनना भी

प्‍यारे और मस्‍ती भरे हिन्‍दी एसएमएस

Urmi said...

बहुत सुन्दर लगा आपकी आवाज़ में ग़ज़ल सुनकर! उम्दा ग़ज़ल!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत खूबसूरत गज़ल

जितना तेज चमकता सूरज
दुनिया में उतना ही तम है

सटीक ..

Anonymous said...

बहुत अच्छा लिखा है जी ऐसे ही लिखते रहे
हमारे कुटिया पर भी दर्शन दे श्री मान

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!

प्रवीण पाण्डेय said...

सुन्दर गज़ल, बेहतरीन प्रस्तुति।

Suman Dubey said...

श्यामल जी नमस्कार, नव वर्ष की हार्दिक बधाई। जितना ही चमके सूरज उतना ही तम है।बहुत ही बढिया गजल है।

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!