सब में नहीं बुराई देख
अपनी भी परछाई देख
बर्बरता के इस युग भी
जहाँ तहाँ अच्छाई देख
जहाँ मुहब्बत वहीं जिन्दगी
कुछ क्यों हैं सौदाई देख
भूल रहे जो अनुशासन को
ऐसी आज पढ़ाई देख
है पड़ोस में मातम फिर भी
बजा रहे शहनाई देख
मधुमेह के हैं रोगी पर
खाते खूब मिठाई देख
करे मंच से गलत बयानी
देते वही सफाई देख
लोगों का हित करने आए
करते कहां भलाई देख
लिखा वही, हालात सामने
सुमन हृदय सच्चाई देख
अपनी भी परछाई देख
बर्बरता के इस युग भी
जहाँ तहाँ अच्छाई देख
जहाँ मुहब्बत वहीं जिन्दगी
कुछ क्यों हैं सौदाई देख
भूल रहे जो अनुशासन को
ऐसी आज पढ़ाई देख
है पड़ोस में मातम फिर भी
बजा रहे शहनाई देख
मधुमेह के हैं रोगी पर
खाते खूब मिठाई देख
करे मंच से गलत बयानी
देते वही सफाई देख
लोगों का हित करने आए
करते कहां भलाई देख
लिखा वही, हालात सामने
सुमन हृदय सच्चाई देख
2 comments:
आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति 22-11-2013 चर्चा मंच पर ।।
कल 23/11/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
धन्यवाद!
Post a Comment