वैसे दिन की आस लगी जब संग तुम्हारा होगा
जीवन तो मेरा होगा पर रंग तुम्हारा होगा
हुईं हैं बातें नजरों से पर होठों पर हैं ताले क्यों
आस सुमन को मौन एकदिन भंग तु्म्हारा होगा
जीवन इक संघर्ष हमारा, कर्तव्यों में खो जाएं
पूरा काम लगन से करके, चलो रात में सो जाएं
आसानी से राह कटे गर सँग सुमन के प्रियतम हो
जीने खातिर कल को फिर से, इक दूजे के हो जाएं
शादी के पहले प्रेमी - जन, इक दूजे पे मरते हैं
मगर बाद में सच पूछो तो इक दूजे से डरते हैं
नाप-तौल से दूर बहुत है सुमन प्रेम की ये दुनिया
देख परिन्दे खुलकर कैसे प्यार किया करते हैं
कभी भलाई के बदले की ख्वाहिश मत करना
भले जख्म अपना दे कोई रंजिश मत करना
दुनिया सिर्फ मुहब्बत से है और मुहब्बत दुनिया
मिलेंगे काँटे मगर सुमन से साजिश मत करना
No comments:
Post a Comment