रस्ता अक्सर एक मुसाफिर
राही मिले अनेक मुसाफिर
साथ रहें
किसके या छोड़ें
जागृत रहे विवेक मुसाफिर
खबरों का संचार मुसाफिर
क्या समाज बीमार मुसाफिर
अपराधों की खबरों से ही
भरा पड़ा अखबार मुसाफिर
काम नेक सन्देश मुसाफिर
कम हो सकते क्लेश मुसाफिर
अपना फर्ज
निभा लें हम तो
अनुपम हो
वह देश मुसाफिर
नित जीवन संग्राम मुसाफिर
हरदम है कुछ काम मुसाफिर
जीवन में नित बढ़ने खातिर
यहाँ नहीं विश्राम मुसाफिर
जो सचमुच मजबूर मुसाफिर
कर उनको मंजूर मुसाफिर
प्यार बाँटने से ही मुमकिन
उन आँखों में नूर मुसाफिर
हृदय - भाव हो श्वेत मुसाफिर
समय समय पर चेत मुसाफिर
कहीं सफलता निकल न जाए
ज्यों मुट्ठी से रेत मुसाफिर
गीत सुमन के प्रीत मुसाफिर
हार कहीं तो जीत मुसाफिर
वे पल हैं अनमोल सभी के
मिले जहाँ मनमीत मुसाफिर
Saturday, September 12, 2015
कम हो सकते क्लेश मुसाफिर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ-
No comments:
Post a Comment