खुशी गम से निबटने की जगाती भावना कविता
तजुर्बे से गुजरते शब्द की नित साधना कविता
जहाँ कहते स्वतः श्रोता मेरी बातें ही कविता में
सफल होकर कलम की फिर बनी आराधना कविता
हृदय की भावनाओं की कलम को बात कहने दो
जगह खुद शब्द चुन ले जो बिना छेडे ही रहने दो
कवि तलवार पे चल कर सजाते भावना कोमल
सदा सरिता सी कविता को सहजता से ही बहने दो
नहीं कविता को तुम यारों कभी नारा बना देना
हकीकत से जुडे जनवाद की धारा बना देना
नहीं पूजा करे कविता किसी की चापलूसी ही
उपस्थित भाव शब्दों को जरा प्यारा बना देना
सियासत के सभी संतों की है आराधना कैसी
चुनावी जंग में दिखला रहे जन-भावना कैसी
मिली गद्दी जिसे समझो वही पारसमणि पाया
तुरत बनते कुबेरों सा ये उनकी साधना कैसी
बिछाये मौत की चादर चुनावी जंग जारी है
टहलना बकरियों का भेड़ियों के संग जारी है
अभी की दोस्ती और दुश्मनी का है भरोसा क्या
बनाया खुद को गिरगिट सा बदलना रंग जारी है
तजुर्बे से गुजरते शब्द की नित साधना कविता
जहाँ कहते स्वतः श्रोता मेरी बातें ही कविता में
सफल होकर कलम की फिर बनी आराधना कविता
हृदय की भावनाओं की कलम को बात कहने दो
जगह खुद शब्द चुन ले जो बिना छेडे ही रहने दो
कवि तलवार पे चल कर सजाते भावना कोमल
सदा सरिता सी कविता को सहजता से ही बहने दो
नहीं कविता को तुम यारों कभी नारा बना देना
हकीकत से जुडे जनवाद की धारा बना देना
नहीं पूजा करे कविता किसी की चापलूसी ही
उपस्थित भाव शब्दों को जरा प्यारा बना देना
सियासत के सभी संतों की है आराधना कैसी
चुनावी जंग में दिखला रहे जन-भावना कैसी
मिली गद्दी जिसे समझो वही पारसमणि पाया
तुरत बनते कुबेरों सा ये उनकी साधना कैसी
बिछाये मौत की चादर चुनावी जंग जारी है
टहलना बकरियों का भेड़ियों के संग जारी है
अभी की दोस्ती और दुश्मनी का है भरोसा क्या
बनाया खुद को गिरगिट सा बदलना रंग जारी है
No comments:
Post a Comment