कपडे फटे तो सीख लो सीने का फलसफा
जैसे कि रोज सीखते जीने का फलसफा
खुशियों के साथ गम से भी पडता है वास्ता
लेकिन कभी ना सीखना पीने का फलसफा
चेहरे से लग रहा कि शिकायत है जिन्दगी
कुछ बात करे यूं कि अदावत है जिन्दगी
गम और खुशी के बीच में चुनना सदा खुशी
बस गौर से सोचो तो मुहब्बत है जिन्दगी
आते ही उसने ऐसा कई काम कर दिया
सपनों को बेचने का इन्तजाम कर दिया
टूटी सभी की आशा पर ये हुआ नया
आपस के भाईचारे को नीलाम कर दिया
राहे वफा पे चलना ही मेरा उसूल है
कांटे हैं रस्ते प्यार के मुझको कबूल है
दुनिया से बडा दायरा है प्यार का सुमन
इस प्यार की बस्ती में बसता रसूल है
जैसे कि रोज सीखते जीने का फलसफा
खुशियों के साथ गम से भी पडता है वास्ता
लेकिन कभी ना सीखना पीने का फलसफा
चेहरे से लग रहा कि शिकायत है जिन्दगी
कुछ बात करे यूं कि अदावत है जिन्दगी
गम और खुशी के बीच में चुनना सदा खुशी
बस गौर से सोचो तो मुहब्बत है जिन्दगी
आते ही उसने ऐसा कई काम कर दिया
सपनों को बेचने का इन्तजाम कर दिया
टूटी सभी की आशा पर ये हुआ नया
आपस के भाईचारे को नीलाम कर दिया
राहे वफा पे चलना ही मेरा उसूल है
कांटे हैं रस्ते प्यार के मुझको कबूल है
दुनिया से बडा दायरा है प्यार का सुमन
इस प्यार की बस्ती में बसता रसूल है
No comments:
Post a Comment