कभी संघर्ष जीवन तो मुहब्बत के फसाने भी
हजारों जूझ कर जीते कई करते बहाने भी
सभी रंगों के मिलने से ही रौशन जिन्दगी होती
समझकर वक्त को चलते वही पाते ठिकाने भी
मजा है रूठने में भी अगर प्रियतम मनाये तो
रहीं मजबूरियाँ जो भी अगर वो खुद सुनाये तो
जहाँ किचकिच लगे मीठी मुहब्बत के फसाने में
ये जीवन गीत बनता है उसे बस गुनगुनाये तो
कहीं दौलत की चाहत तो कहीं सम्मान चाहत है
किसी को चाहिए शोहरत कहीं मुस्कान चाहत है
मुहब्बत के परिन्दे तो भटकते प्यार की खातिर
हमेशा प्यार की चाहत बहुत नादान चाहत है
भंवर में जिन्दगी लेकिन किनारे मिल ही जाते हैं
अमावस रात में अक्सर सितारे मिल ही जाते हैं
भले रिश्ते हजारों पर सुमन जीता अकेले ही
अकेलेपन को इक दिन तो सहारे मिल ही जाते हैं
दिखा के शान आपस में अदावत क्यों किया करते
हमेशा एक दूजे की शिकायत क्यों किया करते
अजब दुनिया है जिसके साथ जीते हम यहाँ अक्सर
उसी को छोड दूजे से मुहब्बत क्यों किया करते
धरा के गीत गाते हैं, गगन के गीत गाते हैं
शहीदों की चिताओं पर नमन के गीत गाते हैं
सुमन सारे सहजता से खिलेंगे तब मेरे यारा
चमन के हर सुमन मिलके वतन के गीत गाते हैं
हजारों जूझ कर जीते कई करते बहाने भी
सभी रंगों के मिलने से ही रौशन जिन्दगी होती
समझकर वक्त को चलते वही पाते ठिकाने भी
मजा है रूठने में भी अगर प्रियतम मनाये तो
रहीं मजबूरियाँ जो भी अगर वो खुद सुनाये तो
जहाँ किचकिच लगे मीठी मुहब्बत के फसाने में
ये जीवन गीत बनता है उसे बस गुनगुनाये तो
कहीं दौलत की चाहत तो कहीं सम्मान चाहत है
किसी को चाहिए शोहरत कहीं मुस्कान चाहत है
मुहब्बत के परिन्दे तो भटकते प्यार की खातिर
हमेशा प्यार की चाहत बहुत नादान चाहत है
भंवर में जिन्दगी लेकिन किनारे मिल ही जाते हैं
अमावस रात में अक्सर सितारे मिल ही जाते हैं
भले रिश्ते हजारों पर सुमन जीता अकेले ही
अकेलेपन को इक दिन तो सहारे मिल ही जाते हैं
दिखा के शान आपस में अदावत क्यों किया करते
हमेशा एक दूजे की शिकायत क्यों किया करते
अजब दुनिया है जिसके साथ जीते हम यहाँ अक्सर
उसी को छोड दूजे से मुहब्बत क्यों किया करते
धरा के गीत गाते हैं, गगन के गीत गाते हैं
शहीदों की चिताओं पर नमन के गीत गाते हैं
सुमन सारे सहजता से खिलेंगे तब मेरे यारा
चमन के हर सुमन मिलके वतन के गीत गाते हैं
1 comment:
बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ, अनुपम भाव..
Post a Comment