पहले पढ़ना कर्म मुसाफिर
तब लेखन है धर्म मुसाफिर
उड़ा रहे औरों की रचना
लेखन में दुष्कर्म मुसाफिर
लेखन में भी वाद मुसाफिर
कारण बहुत विवाद मुसाफिर
इस विवाद में युव-जन झगड़े
जिसका है अवसाद मुसाफिर
मिले कहीं पर धूल मुसाफिर
और कहीं पर फूल मुसाफिर
आदम को इन्सान बनाना
हो रचना का मूल मुसाफिर
सबकी अलग दुकान मुसाफिर
सब खोजे नादान मुसाफिर
स्वारथ में लेखकगण भूले
लेखन - कर्म महान मुसाफिर
बड़े-बड़े हैं नाम मुसाफिर
देखो उनके काम मुसाफिर
नहीं आचरण लेखन-सा तो
जय जय सीताराम मुसाफिर
प्रायोजित सम्मान मुसाफिर
लेखन का अपमान मुसाफिर
भिड़े हुए सब इस जुगाड़ में
मिले कहीं जजमान मुसाफिर
सीख हार से जीत मुसाफिर
बनो सुमन के मीत मुसाफिर
गाये जाये लोक - कंठ में
लिखना वैसा गीत मुसाफिर
No comments:
Post a Comment