कैसे कह दूँ प्यार नहीं है
बंधन भी स्वीकार नहीं है
दिल में तेरी यादें हरदम
मन पर ही अधिकार नहीं है
कुछ खोया तो पाया भी कुछ
प्यार कभी बेकार नहीं है
प्यार सलामत अगर जिन्दगी
सूना ये संसार नहीं है
आँखों आँखों में महसूसो
प्यार कभी व्यापार नहीं है
यह मेरा है सब कहते पर
अपना तो घर द्वार नहीं है
सुमन मुहब्बत और फकीरी
सम तो है शमसार नहीं है
बंधन भी स्वीकार नहीं है
दिल में तेरी यादें हरदम
मन पर ही अधिकार नहीं है
कुछ खोया तो पाया भी कुछ
प्यार कभी बेकार नहीं है
प्यार सलामत अगर जिन्दगी
सूना ये संसार नहीं है
आँखों आँखों में महसूसो
प्यार कभी व्यापार नहीं है
यह मेरा है सब कहते पर
अपना तो घर द्वार नहीं है
सुमन मुहब्बत और फकीरी
सम तो है शमसार नहीं है
No comments:
Post a Comment