मुझे ज्ञान दे
नया प्राण दे
मानवता को
सदा त्राण दे
रोज लिखूँ मैं
नयी तान दे
भूल अगर कुछ
नहीं ध्यान दे
हर बेबस को
शक्ति - मान दे
हर जीवन को
नित वितान दे
सबको परिजन
तू सुजान दे
अपनी ममता
अभयदान दे
सुमन हृदय से
तुझे मान दे
No comments:
Post a Comment