Sunday, May 20, 2018

ना बना सैय्याद ही

अब तलक शायद किया है वक्त यूँ बर्बाद ही
खुद को भूला और उनको बस किया है याद ही

एक ही चाहत है अपनी उनको सब खुशियाँ मिले
और चाहत है नहीं कुछ ना किया फरियाद ही

ऐसा लगता एक दूजे को समझने हम लगे
सारी बातें आँख से बस ना किया सम्वाद ही

सोच सबकी है अलग और ढंग जीने का अलग
ना कभी साधु बना और ना बना सैय्याद ही

बीज और माटी के मिलने से सुमन मुमकिन खिले
दिल नहीं अपना है बंजर, ना हुआ आबाद ही 

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!