जीसस, अल्ला, वाहे गुरु या, राम को नित परनाम करो
सफल प्रार्थना तब होती जब, नेक हमेशा काम करो
स्वारथ में हम सब कुदाल हैं, खुरपी बनना सीख जरा
कोशिश से कम करो जरूरत, उसे बाँटकर नाम करो
कर्मशीलता से ही जीवन, नूतन अर्थ ग्रहण करता
जो कर सकते, करते रहना, नहीं बैठ आराम करो
बीते कल से आज बना है, और आज से कल होगा
ये कल, वो कल रटकर प्यारे, आज नहीं बदनाम करो
मत कहना उपदेश है केवल, बात सुमन के अनुभव की
बस विचार से जीवन सजता, सुबह-दोपहर-शाम करो
No comments:
Post a Comment