मैं भी पप्पू, तुम भी पप्पू।
जरा सोचना कौन है पप्पू??
जो सवाल करते वो पप्पू, कुछ सरकारी पप्पू।
सदा विरोधी को गरियाते, कुछ दरबारी पप्पू।
इधर उधर करनेवाले जो, होते वो कम प्यारे पप्पू।।
मैं भी पप्पू -----
पोल खोलते जो भी पप्पू, उनको अक्सर जेल दिया।
कुछ पप्पू को देश में तुमने, ताकत से ही ठेल दिया।
आँखों में कुछ गड़ते तुमको, कुछ आँखों के तारे पप्पू।।
मैं भी पप्पू -----
अरे! समर्थक पप्पू देखो, बुरा देश का हाल हुआ।
जिनको सुमन बनाया पप्पू, पप्पू से बेहाल हुआ।
भूखों की तादाद बढ़ी पर, क्यों शासक के नारे पप्पू?
मैं भी पप्पू -----
No comments:
Post a Comment