Friday, May 28, 2021

कारण वैचारिक मुर्दापन

जब चुनाव में होश नहीं है
नेता जी का दोष नहीं है

सहने के अभ्यासी इतने
अब लोगों में रोष नहीं है

नित पाबन्दी अधिकारों पर
जनमत में अफसोस नहीं है

कारण वैचारिक मुर्दापन
दिखे कहीं आक्रोश नहीं है

रोज बढ़े सरकारी खर्चे
जनता खातिर कोष नहीं है

अगली पीढ़ी के भविष्य का
चिन्तन के सँग होश नहीं है

रोज जगाता फिर मत कहना
यार सुमन में जोश नहीं है

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!