दुख कर दे कम भोले बाबा
राह दिखाओ कैसे निकलें
उलझन से हम भोले बाबा
सब तेरी सन्तान मगर क्यों
ज्यादे को गम भोले बाबा
लोगों का हक छीने उनको
कर दो बेदम भोले बाबा
लगे लोग जो राज-काज में
बहुत बेरहम भोले बाबा
सबकी आँखों से क्यूँ बहतीं
गंगा - जमजम भोले बाबा
सुमन सहित सारे लोगों के
बन जा मरहम भोले बाबा
No comments:
Post a Comment