वो कहे रात अगर दिन को तो फिर रात कहो
लबों पे आ के जो रूक जाये वही बात कहो
है राज दिल में दफ्न जिसको बताना मुश्किल
छलक पड़े जो कि आँखों से तो सौगात कहो
बसाया दिल में जिसे वो भी बेवफा निकला
जो कुछ है प्यार सा इस दिल में तो जज्बात कहो
गया है दूर जो चंदा तो सिसकते तारे
यही तो अपनी वफा है कि मुलाकात कहो
बनाया मीत जो काँटों को तो मुश्किल जीना
अगर समझते सुमन, तो फिर हालात कहो
Friday, December 18, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
रचना में विस्तार
साहित्यिक बाजार में, अलग अलग हैं संत। जिनको आता कुछ नहीं, बनते अभी महंत।। साहित्यिक मैदान म...
साहित्यिक बाजार में, अलग अलग हैं संत। जिनको आता कुछ नहीं, बनते अभी महंत।। साहित्यिक मैदान म...
अन्ध-भक्ति है रोग
छुआछूत से कब हुआ, देश अपन ये मुक्त? जाति - भेद पहले बहुत, अब VIP युक्त।। धर्म सदा कर्तव्य ह...
छुआछूत से कब हुआ, देश अपन ये मुक्त? जाति - भेद पहले बहुत, अब VIP युक्त।। धर्म सदा कर्तव्य ह...
गन्दा फिर तालाब
क्या लेखन व्यापार है, भला रहे क्यों चीख? रोग छपासी इस कदर, गिरकर माँगे भीख।। झट से झु...
क्या लेखन व्यापार है, भला रहे क्यों चीख? रोग छपासी इस कदर, गिरकर माँगे भीख।। झट से झु...
मगर बेचना मत खुद्दारी
यूँ तो सबको है दुश्वारी एक तरफ मगर बेचना मत खुद्दारी एक तरफ जाति - धरम में बाँट रहे जो लोगों को वो करते सचमुच गद्दारी एक तरफ अक्सर लो...
यूँ तो सबको है दुश्वारी एक तरफ मगर बेचना मत खुद्दारी एक तरफ जाति - धरम में बाँट रहे जो लोगों को वो करते सचमुच गद्दारी एक तरफ अक्सर लो...
लेकिन बात कहाँ कम करते
मैं - मैं पहले अब हम करते लेकिन बात कहाँ कम करते गंगा - गंगा पहले अब तो गंगा, यमुना, जमजम करते विफल परीक्षा या दुर्घटना किसने देखा वो...
मैं - मैं पहले अब हम करते लेकिन बात कहाँ कम करते गंगा - गंगा पहले अब तो गंगा, यमुना, जमजम करते विफल परीक्षा या दुर्घटना किसने देखा वो...
विश्व की महान कलाकृतियाँ-
30 comments:
"वफा किया ही नहीं वो, बसाया दिल में जिसे
बचा है प्यार अगर दिल में तो जज्बात कहो"
वाह सुमन जी मैं क्या कहूँ समझ में ही नहीं आ रहा है ! बहुत सुन्दर , लाजवाब बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ !!
बस मीत बना करके काँटों के साथ जीना
मससूस कर सुमन की हालात कहो
जीवन में भी कुछ ऐसा ही होता है।
अच्छी रचना, सुमन जी।
खो करके चाँदनी में क्यों तारे भी रो पड़े
है हमसफर की कैसी मुलाकात कहो
wah ATISUNDER.
बहुत खूब कही आपने..अब हम भी ऐसे ही कहेंगे...बढ़िया गीत..धन्यवाद सुमन जी
बहुत उम्दा शेर निकाले, वाह!
क्या बात है श्यामल जी ,
सब एक से बढ के एक सुंदर ...बहुत बढिया ...
उम्दा ग़ज़ल.........
अभिनन्दन !
अच्छी ग़ज़ल।
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे.
हैं राज दिल में कई कहना जिसे मुश्किल है
छलक पड़े जो ये आँखों से तो सौगात कहो
वफा किया ही नहीं वो, बसाया दिल में जिसे
बचा है प्यार अगर दिल में तो जज्बात कहो
sabhi sher ek se badh kar ek..
bahut hi lajwaab panktiyaan..
बहुत सुंदर गजल. धन्यवाद
बहुत सुन्दर रचना । आभार
हैं राज दिल में कई कहना जिसे मुश्किल है
छलक पड़े जो ये आँखों से तो सौगात कहो
=====
ये जो सौगात हैं इन्हें यूँ न छलकाया करना
यादो की घनेरी छाँव मे तुम आया करना
"वफा किया ही नहीं वो, बसाया दिल में जिसे
बचा है प्यार अगर दिल में तो जज्बात कहो"
behatareen.
काँटों के साथ जीना सुमन से हालत महसूस कर ...हमसफ़र साथ हो तो ...!!
बेहतरीन रचना । आभार ।
ओह सुमन जी वाह...!
बेहद सुंदर अभिव्यक्ति..मन गदगद हो गया है.
सुंदर..!
बहुत सुंदर गजल. धन्यवाद
.
.
.
"हैं राज दिल में कई कहना जिसे मुश्किल है
छलक पड़े जो ये आँखों से तो सौगात कहो"
वाह-वाह!
मिला है प्यार बहुत सबसे सुमन भी नाच उठा
अगर कहूँ नहीं आभार तो आघात कहो
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
हैं राज दिल में कई जिसको बताना मुश्किल
छलक पड़े यदि आँखों से तो सौगात कहो
"वफा किया ही नहीं वो, बसाया दिल में जिसे
बचा है प्यार अगर दिल में तो जज्बात कहो"
वाह लाजवाब । बहुत अच्छी रचना है बधाई
sunder bhav sunder kavita
बहुत सुंदर शेरों वाली गज़ल ।
Jai ho...achhi rachna...
खो करके चाँदनी में तारे भी रो पड़े
हुई है कैसी हमसफर की मुलाकात कहो
वाह सुमन जी बहुत सुन्दर , बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ !!
उम्दा ग़ज़ल,है राज दिल में दफ्न जिसको बताना मुश्किल
छलक पड़े जो कि आँखों से तो सौगात कहो
बसाया दिल में जिसे वो भी बेवफा निकला
जो कुछ है प्यार सा इस दिल में तो जज्बात कहो
बहुत सुन्दर ग़ज़ल
बसाया दिल में जिसे वो भी बेवफा निकला
जो कुछ है प्यार सा इस दिल में तो जज्बात कहो
....बहुत खूब...बहुत सुन्दर रचना..
.बहुत सुन्दर ग़ज़ल
नई पोस्ट :" अहंकार " http://kpk-vichar.blogspot.in
awasome:-)
Post a Comment