Monday, July 5, 2010

अच्छा लगा

हाल पूछा आपने तो पूछना अच्छा लगा
बह रही उल्टी हवा से जूझना अच्छा लगा

दुख ही दुख जीवन का सच है लोग कहते हैं यही
दुख में भी सुख की झलक को ढ़ूँढ़ना अच्छा लगा

हैं अधिक तन चूर थककर खुशबू से तर कुछ बदन
इत्र से बेहतर पसीना सूँघना अच्छा लगा

रिश्ते टूटेंगे बनेंगे जिन्दगी की राह में
साथ अपनों का मिला तो घूमना अच्छा लगा

कब हमारे चाँदनी के बीच बदली आ गयी
कुछ पलों तक चाँद का भी रूठना अच्छा लगा

घर की रौनक जो थी अबतक घर बसाने को चली
जाते जाते उसके सर को चूमना अच्छा लगा

दे गया संकेत पतझड़ आगमन ऋतुराज का
तब भ्रमर के संग सुमन को झूमना अच्छा लगा

25 comments:

विनोद कुमार पांडेय said...

कब हमारे चाँदनी के बीच बदली आ गयी
कुछ पलों तक चाँद का भी रूठना अच्छा लगा

श्यामल जी...आपने अपने अच्छा लगने की बात जिस तरह ग़ज़ल में पिरोइ है..बहुत बढ़िया लगा..हमको आपकी ग़ज़ल बहुत अच्छी लगी....धन्यवाद

शिवम् मिश्रा said...

बहुत दिनों के बाद आपका लिखा हुआ पढना अच्छा लगा !

चन्द्र कुमार सोनी said...

आपने ब्लॉग लिखा अच्छा लगा.
हा हाहा हा.
धन्यवाद.
WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

Shiv said...

बेहतरीन. सारे शेर एक से बढ़कर एक. पूरी ग़ज़ल अच्छी लगी. .

डॉ टी एस दराल said...

हैं अधिक तन चूर थककर खुशबू से तर कुछ बदन
इत्र से बेहतर पसीना सूँघना अच्छा लगा

कब हमारे चाँदनी के बीच बदली आ गयी
कुछ पलों तक चाँद का भी रूठना अच्छा लगा

वह , क्या बात कही है । अति सुन्दर सुमन जी ।

मनोज कुमार said...

ग़ज़ल क़ाबिले-तारीफ़ है।

प्रज्ञा पांडेय said...

घर की रौनक जो थी अबतक घर बसाने को चली
जाते जाते उसके सर को चूमना अच्छा लगा !! bahut sundar !!

प्रज्ञा पांडेय said...

घर की रौनक जो थी अबतक घर बसाने को चली
जाते जाते उसके सर को चूमना अच्छा लगा !! bahut sundar !!

प्रवीण पाण्डेय said...

सोचता था भाव रक्तिम बस केवल मेरे ही हैं,
आपके शब्दों में बँध कर झूमना अच्छा लगा ।

वाणी गीत said...

उसने हाल पूछा तो सब अच्छा लगने लगा ...दुःख में सुख का आभास हुआ ...
ऐसा ही होता है ...जब मन खुश तो सब अच्छा लगता है..
सुन्दर गीत ...!

Anonymous said...

दे गया संकेत पतझड़ आगमन ऋतुराज का
तब भ्रमर के संग सुमन को झूमना अच्छा लगा
वाह क्या बात लिखी अपने
एक पंक्ति याद आ गई
कौन आज आया सवेरे सवरे
गया मन का धीरज बड़ी बेकली सी
उनके साथ समय बिताना अच्छा लगा

गुड्डोदादी said...

हाल पूछा आपने तो पूछना अच्छा लगा


दादी को आपके घर रहना अच्छा लगा
जनवादी लेक्ख संघ से सम्मान अच्छा लगा
सबसे अधिक अपने परिवार सम्मान मिला

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

Aapki gazal padhna achchha laga.

M VERMA said...

रिश्ते टूटेंगे बनेंगे जिन्दगी की राह में
साथ अपनों का मिला तो घूमना अच्छा लगा
जब साथ अपनों का हो तो ... पर कब तक
सुन्दर अल्फाज और बेहतरीन भाव की रचना

देवेन्द्र पाण्डेय said...

हैं अधिक तन चूर थककर खुशबू से तर कुछ बदन
इत्र से बेहतर पसीना सूँघना अच्छा लगा
...इस शेर को छोड़कर बाक़ी सभी शेर अच्छे लगे . इस शेर के भाव अच्छे हैं लेकिन किसी दुसरे तरीके से कहा जाता तो और अच्छा होता.
इस शेर को मैंने यूं पढ़ा ..
घर की रौनक जो थी अबतक घर बसाने को चली
जाते जाते उसका घर को चूमना अच्छा लगा
..मुझे तो यही अच्छा लगा ..आपने जो लिखा, वह भी अच्छा है.
...मैंने ज्यादा दिमाग लगाया इससे नाराज न हों गजल की खूबसूरती ने लिखने का मन किया सो लिख दिया.

निर्मला कपिला said...

कब हमारे चाँदनी के बीच बदली आ गयी
कुछ पलों तक चाँद का भी रूठना अच्छा लगा
bahut khoob shubhakaamanaayen

Avinash Chandra said...

कब हमारे चाँदनी के बीच बदली आ गयी
कुछ पलों तक चाँद का भी रूठना अच्छा लगा

sumadhur, bahut hi meetha

पूनम श्रीवास्तव said...

wah-wah bahut hikhoobsurati se aapka ye gazal likhana achcha laga.aage bhi aise hipost padhne ko milangi
yah jaan kar man ko bahut hi achcha laga.
poonam

rajesh singh kshatri said...

हाल पूछा आपने तो पूछना अच्छा लगा

bahut khubsurat rachna...

पंकज मिश्रा said...

अच्छा लगा.सुन्दर गीत!
धन्यवाद.

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत सुन्दर भाव....अच्छा लगा ..यह गीत

Urmi said...

बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण रचना लिखा है आपने! उम्दा प्रस्तुती!

सुनील गज्जाणी said...

हैं अधिक तन चूर थककर खुशबू से तर कुछ बदन
इत्र से बेहतर पसीना सूँघना अच्छा लगा
सम्मानिय shyam jee ,
प्रणाम !
आप कि पूरी रचना अच्छी है मगर मेरी पसंद कि पंक्तियाँ आप को नज़र है ,
सादर

Parul kanani said...

ek sundar bangi!

संजय भास्‍कर said...

सुन्दर अल्फाज और बेहतरीन भाव की रचना

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!