जीवन चलता भले धरा पर फलक रखो तुम आँखों में
गम के दिन में भी खुशियों की झलक रखो तुम आँखों में
नहीं सुमन कहलाता जीवन केवल साँसों का चलना
हाल बुरा फिर भी जीने की ललक रखो तुम आँखों में
चकाचौंध बाहर है जितना मन में उतना अंधकार है
दिवाली त्योहार तो है पर सुमन ज्ञान का इक विचार है
हाथ मिलाकर जीना सीखो दीप से दीप जलाओ
दीप जले सबके देहरी यह भारत का इक संस्कार है
अपने ढंग से बोल रहे सब सुनने को तैयार नहीं
अगर सुने तो यारी अपनी ना सुनने पर यार नहीं
धन-पद से प्रायः तय होता ज्यादा काबिल कौन यहाँ
होड़ मची काबिल बनने की चमन सुमन से प्यार नहीं
तुमसे मिलने की चाहत थी मिलकर तुमसे आस जगी
वो कोमल अनुभूति कहूँ क्या दिल में बिल्कुल खास जगी
कई बार ऐसा क्यों होता मिल के भी मिलना मुश्किल
हुआ सुमन के सँग यही जब फिर मिलने की प्यास जगी
महलों में दुनिया के मालिक क्या चिन्ता संतान की
इस दुनिया को नहीं जरूरत और अधिक धनवान की
मानवता ही नहीं बची तो खाक बचेगी ये दुनिया
कदम कदम पर सुमन जरूरत नित बेहतर इन्सान की
1 comment:
बिलकुल सच कहा आपने दुनिया को धनवानों की नहीं इंसानों की जरुरत है
बेहद सुन्दर भाव !
Post a Comment