कहीं कर्तव्य की बातें कहीं अधिकार की बातें
कभी सरकार की बातें कभी संसार की बातें
सभी बातें मिले तो जिन्दगी का फलसफा बनता
इसे गर जोडना कर लो हमेशा प्यार की बातें
इबादत है मेरी कविता सुबह से शाम लिखता हूँ
कहीं जीसस, कहीं अल्ला, कहीं पे राम लिखता हूँ
जहाँ लोगों के मन को भा गयी तो बच गयी कविता
नहीं तो रेत पर अपना समझ लो नाम लिखता हूँ
बढी विज्ञान से सुविधा मगर परिवार टूटा है
मिली शोहरत मगर विश्वास का आधार टूटा है
नशा दौलत करें हासिल सभी पे इस कदर छाया
हजारों घर यहाँ टूटे किसी का प्यार टूटा है
मैं जीवन के सभी पहलू पे यारों गीत लिखता हूँ
यकीनन दुश्मनों को भी हमेशा मीत लिखता हूँ
नहीं कुछ प्रेम के बाहर सुमन दिखता जमाने में
शिकायत हो भले कुछ को यकीं से प्रीत लिखता हूँ
कभी सरकार की बातें कभी संसार की बातें
सभी बातें मिले तो जिन्दगी का फलसफा बनता
इसे गर जोडना कर लो हमेशा प्यार की बातें
इबादत है मेरी कविता सुबह से शाम लिखता हूँ
कहीं जीसस, कहीं अल्ला, कहीं पे राम लिखता हूँ
जहाँ लोगों के मन को भा गयी तो बच गयी कविता
नहीं तो रेत पर अपना समझ लो नाम लिखता हूँ
बढी विज्ञान से सुविधा मगर परिवार टूटा है
मिली शोहरत मगर विश्वास का आधार टूटा है
नशा दौलत करें हासिल सभी पे इस कदर छाया
हजारों घर यहाँ टूटे किसी का प्यार टूटा है
मैं जीवन के सभी पहलू पे यारों गीत लिखता हूँ
यकीनन दुश्मनों को भी हमेशा मीत लिखता हूँ
नहीं कुछ प्रेम के बाहर सुमन दिखता जमाने में
शिकायत हो भले कुछ को यकीं से प्रीत लिखता हूँ
1 comment:
इबादत है मेरी कविता सुबह से शाम लिखता हूँ
बहुत खूब। साधुवाद
Post a Comment