सारी दुनिया सिमट गयी है आज तुम्हारी आँखों में
मेरी हर खुशियों का लगता राज तुम्हारी आँखों में
मेरी लेखनी की ताकत हो गीत गजल कह पाता हूँ
उसके हर संगीत का सारा साज तुम्हारी आँखों में
डरता था पहले जब देखा ओज तुम्हारी आँखों में
अब तो मैं विचरण करता हूँ रोज तुम्हारी आँखों में
बिन तेरे खोया सा दिन है खोयी सी लगती रातें
खुद से मैं करता हूँ खुद की खोज तुम्हारी आँखों में
अक्सर देखा एक सुनहरी शाम तुम्हारी आँखों में
और देखा कि सँग राधा के श्याम तुम्हारी आँखों में
अगर अकेलापन आया तो खोया तेरी यादों में
सदा यही महसूस किया कि जाम तुम्हारी आँखों में
देखा है मस्ती के पल में तीर तुम्हारी आँखों में
विपदा की घड़ियों में देखा धीर तुम्हारी आँखों में
सबकुछ सुमन देख सकता पर तू यकीन कर ले यारा
नहीं देखना मुमकिन मुझसे नीर तुम्हारी आँखों में
मेरी हर खुशियों का लगता राज तुम्हारी आँखों में
मेरी लेखनी की ताकत हो गीत गजल कह पाता हूँ
उसके हर संगीत का सारा साज तुम्हारी आँखों में
डरता था पहले जब देखा ओज तुम्हारी आँखों में
अब तो मैं विचरण करता हूँ रोज तुम्हारी आँखों में
बिन तेरे खोया सा दिन है खोयी सी लगती रातें
खुद से मैं करता हूँ खुद की खोज तुम्हारी आँखों में
अक्सर देखा एक सुनहरी शाम तुम्हारी आँखों में
और देखा कि सँग राधा के श्याम तुम्हारी आँखों में
अगर अकेलापन आया तो खोया तेरी यादों में
सदा यही महसूस किया कि जाम तुम्हारी आँखों में
देखा है मस्ती के पल में तीर तुम्हारी आँखों में
विपदा की घड़ियों में देखा धीर तुम्हारी आँखों में
सबकुछ सुमन देख सकता पर तू यकीन कर ले यारा
नहीं देखना मुमकिन मुझसे नीर तुम्हारी आँखों में
No comments:
Post a Comment