हिदायत है ये सरकारी चिकित्सक की हिदायत है
रहो प्यारे सभी बच के ये कोरोना कयामत है
विदेशों में बहुत फैला हजारों जान पे आफत
मगर भारत में कमतर तो खुदा की ये इनायत है
इधर ज्ञानी उपजते जा रहे वाट्सअप की दुनिया में
नहीं गम्भीर वो दिखते यही उनसे शिकायत है
बचा हो प्यार दिल में तो ये दूरी हम भी सह लेंगे
सलामत सब रहे जग में खुदा से ये इबादत है
सदा हालात से लड़ के सुमन दुनिया बढ़ी अबतक
लड़ेंगे फिर सभी मिल के भले जैसी भी आफत है
रहो प्यारे सभी बच के ये कोरोना कयामत है
विदेशों में बहुत फैला हजारों जान पे आफत
मगर भारत में कमतर तो खुदा की ये इनायत है
इधर ज्ञानी उपजते जा रहे वाट्सअप की दुनिया में
नहीं गम्भीर वो दिखते यही उनसे शिकायत है
बचा हो प्यार दिल में तो ये दूरी हम भी सह लेंगे
सलामत सब रहे जग में खुदा से ये इबादत है
सदा हालात से लड़ के सुमन दुनिया बढ़ी अबतक
लड़ेंगे फिर सभी मिल के भले जैसी भी आफत है
No comments:
Post a Comment