Wednesday, April 8, 2020

लड़ेंगे फिर सभी मिल के

हिदायत है ये सरकारी चिकित्सक की हिदायत है
रहो प्यारे सभी बच के ये कोरोना कयामत है

विदेशों में बहुत फैला हजारों जान पे आफत
मगर भारत में कमतर तो खुदा की ये इनायत है

इधर ज्ञानी उपजते जा रहे वाट्सअप की दुनिया में
नहीं गम्भीर वो दिखते यही उनसे शिकायत है

बचा हो प्यार दिल में तो ये दूरी हम भी सह लेंगे
सलामत सब रहे जग में खुदा से ये इबादत है

सदा हालात से लड़ के सुमन दुनिया बढ़ी अबतक
लड़ेंगे फिर सभी मिल के भले जैसी भी आफत है

No comments:

हाल की कुछ रचनाओं को नीचे बॉक्स के लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं -
विश्व की महान कलाकृतियाँ- पुन: पधारें। नमस्कार!!!